* परिषदीय विद्यालय अब किसी कान्वेंट विद्यालय से कम नही- पिंटू यादव
• परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ मूलभूत सुविधा से है लैश- अर्जुन प्रसाद वर्मा
पौली, बस्ती: ब्लाक संसाधन केंद्र पौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय शनिचरा बाजार के सभागार में सोमवार को मुख्यमंत्री द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं को डीबीटी के माध्याम से धनराशि स्थानांतरण, लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण, टेबलेट वितरण व निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यपको के सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू यादव व खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को जूता, मौज, बैग, ड्रेस व स्टेशनरी की धनराशि अभिभावको के खाते में स्थानांतरित करने का काम भाजपा सरकार में ही संभव है। इसके पूर्ववर्ती सरकार अपने चहेतो को ठेका दे कर स्कूलो में वितरित कराने का काम करती थी। अब बच्चों को एक ही छ्त के नीचे प्री प्राइमरी से इंटर तक की शिक्षा मिलने जा रही है। परिषदीय विद्यालय अब किसी कान्वेंट विद्यालय से कम नही है। गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ-साथ मूलभूत सुविधा से भी लैश हो चुका है।
खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा ने कहा कि डीबीटी के माध्यम से अध्यनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में 1200 रुपया भेजा गया है। सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों को जूता, मौज, ड्रेस व स्वेटर अवश्य खरीदे। परिषदीय विद्यालयों में योग्य शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य किया जा रहा है। अभिभावक अधिक से अधिक अपने बच्चों का नामांकन कराएं। परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप के आयोजन से बच्चों में प्रतिभा निखारने का अच्छा मंच मिला है।
निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापको को प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित करने के साथ-साथ अवशेष विद्यालय के प्रधानाध्यापक को टैबलेट भी वितरित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षक अमित सिंह ने सरस्वती वंदना व शिक्षक देवेंद्र कुमार ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष उदय प्रताप यादव ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में हरिराम यादव, दिलीप कुमार, आदर्श मणि त्रिपाठी, रतीभान चौधरी, भोलेंद्र यादव, अमित सिंह, रामगोपाल, मोहम्मद रऊफ, नरेंद्र कुमार, राकेश, खालिद, राम मोहन शुक्ला, राजकुमार यादव, अजय कुमार, महेंद्र अमरोही, कुंदन यादव, धर्मेंद्र शाहिद तमाम शिक्षक मौजूद रहे।