महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या-धाम, रामपथ: ‘राम-भक्ति’ के आराधक हनुमान जी को समर्पित एक विशेष आयोजन, मंगल-महोत्सव”, का कार्यक्रम सिद्धि फूड प्वाइंट एण्ड रेस्टोरेंट, श्रीराम जन्मभूमि – वी.आई.पी. गेट संख्या – ११, रामपथ अयोध्या-धाम, अयोध्या पर संपन्न होने जा रहा है। श्रीमानस सेवा समिति (मोहन-मंदिर) की पत्रिका ‘मानस-मुक्तामणि’ के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का गायन, भंडारा और प्रसाद वितरण दोपहर १:०० बजे से किया जाएगा। को नहिं जानत है जग में, कपि संकट मोचन नाम तिहारो” – इन पंक्तियों के साथ, यह महोत्सव हनुमान जी की साधना-श्रृंखला के माध्यम से मनुष्य के लिए धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति के उद्देश्य को रेखांकित करता है। इस पुण्य कार्यक्रम में श्रीमानस सेवा समिति के सदस्यों के साथ-साथ सिद्धि फूड प्वाइंट एण्ड रेस्टोरेंट और विष्णुप्रिया फूड प्वाइंट एण्ड रेस्टोरेंट एवं होम स्टे की भी सहभागिता रहेगी। यह जानकारी डॉ० मनमोहन सरकार और डॉ० संजय कुमार पाण्डेय (सह-संपादक, मानस-मुक्तामणि) ने संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।