हरिकांत हत्याकांड का साल भर बाद भी पुलिस नहीं कर सकी पर्दाफाश

Basti

दो मई 2024 की देर रात में गला रेता कर की गई थी फेरीवाले की हत्या
मुंडेरवा थानाक्षेत्र के रामपुर रेवटी गांव का रहने वाला था हरिकांत

, बस्ती: साल भर पहले मुंडेरवा के रामपुर रेवटी गांव में हरिकांत गुप्ता की गला रेत की हत्या कर दी गई थी। घटना के एक साल बाद भी इस हत्याकांड का मुंडेरवा पुलिस पर्दाफाश नहीं कर सकी है। एडीजी जोन गोरखपुर के आदेश पर 13 नवंबर 24 को गोरखपुर की फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट किया था। इसके बाद भी पुलिस अभी तक कोई क्लू नहीं निकाल सकी। मालूम हो कि गांव-गांव फेरी लगाकर सामान बेचने वाले हरिकांत निवासी रामपुर रेवटी की दो मई की रात गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई थी। स्वजन के अनुसार वह अपने पिता पिता भाष्कर गुप्ता के पास दो मई की रात में बिस्तर लगाकर सो रहा था। रात में करीब 11 बजे उसके मोबाइल पर वाट्सअप काल से फोन आने के बाद वह किसी से मिलने चल दिया। करीब एक बजे वह लहूलुहान स्थिति में घर पहुंचा। पिता ने बताया कि बेटे के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और दोनों हाथ बंधे हुए थे। हरिकांत की हालत देख स्वजन घबरा गए। घायल हरिकांत ने इशारा कर बताया कि उसे तीन लोग घर से 800 मीटर दूर बनकटी मार्ग पर ले गए और हाथ बांध दिए। मुंह में कपड़ा ठूंस कर गला रेतकर फरार हो गए। घटना स्थल से गला पकड़कर खुद हरिकांत घर पहुंचा और अपने पिता को जगाकर घटना के बारे में इशारे से बताया। परिवार के लोग घायल को लेकर जिला अस्पताल गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मौके से पुलिस को खून से सनी चाकू, रस्सी, मोबाइल मिला था।