बड़े मंगलवार पर हनुमानगढ़ी में विशाल भंडारा, भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । आज, दूसरे बड़े मंगलवार के पावन अवसर पर, समाजसेवी अनुपम सिंह राजेपुर के तत्वावधान में हनुमानगढ़ी मंदिर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को हनुमान चालीसा की पुस्तिकाएं, आम और केले का प्रसाद वितरित किया गया।
हनुमानगढ़ी के महंत प्रेमदास महाराज के आशीर्वाद से आयोजित इस भंडारे में छोटे महाराज की भी उपस्थिति रही। महंत मामा दास ने भी बड़ी संख्या में भक्तों को फल वितरित किए।
इस सामाजिक कार्य में राजेपुर निवासी समाजसेवी अनुपम सिंह के साथ डॉ. आकाश सिंह, दिव्यांशु सिंह, धर्मेंद्र यादव, जेपी गौड, अभिमन्यु यादव, दीपांकर त्रिपाठी, आदित्य यादव, अभय यादव, मनोज यादव, अवधेश यादव और मनीष सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे और उन्होंने सेवा कार्य में अपना योगदान दिया। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और आयोजकों के इस प्रयास की सराहना की।