बस्ती:परशुरामपुर थाना क्षेत्र के गौरा पान्डेय निवासिनी मोहिनी पटवा26पत्नी भारतलाल पटवा का शव उसके कमरे मे दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकता मिला।
जानकारी के अनुसार गौरा पान्डेय निवासी भारतलाल पटवा पुत्र विन्ध्याचल पटवा की शादी 7 साल पहले मोहिनी पटवा से हुई है। इनके तीन बेटे अभिनंदन5,अभिराज3,तथा अभिजीत1 हैं। भारतलाल पटवा कपडे के व्यवसायी हैं। दो दिन पूर्व भारतलाल पटवा अपने पिता विन्ध्याचल पटवा के साथ खलीलाबाद स्थित दुकान पर चले गये थे। रविवार को दिन मे करीब 9 बजे भारतलाल की बहन वंदना अपनी भाभी मोहिनी के कमरे मे गयी,तो देखा कि मोहिनी का शव पंखे के सहारे लटक रहा था। छोटा बच्चा अभिजीत कमरे मे ही था। दोनो बडे बच्चे बाहर अपनी दादी के साथ थे। सूचना पर पहुँची फोरेंसिक टीम ने जरूरी साक्ष्य लिये,तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एस ओ परशुरामपुर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।