बस्ती:दुबौलिया थाना क्षेत्र के बेसौरा गांव में सुबह सात बजे के करीब एक मकान के छ्त का कुछ हिस्सा अचानक भरभराकर कर गिर गया। जिसके नीचे बैठे तीन लोग को चोटे आयी। तीनों का इलाज कुसौरा बाजार के एक निजी चिकित्सक के यंहा ईलाज चल रहा है।बेसौरा गांव निवासी व पूर्व प्रधान लालचंद का पुराना मकान है। रविवार की सुबह मकान में पूर्व प्रधान, उनकी पत्नी कलावती देवी व रवि तीनों लोग बैठे थे। अचानक छठ का कुछ हिस्सा भरभरा कर गिर गया। जिससे तीनो लोग घायल हो गये। तीनों लोगों का कुसौरा बाजार में निजी चिकित्सक के यंहा इलाज चल रहा है। लालचन्द्र ने बताया मकान काफी पुराना था। सुवह सात बजे अचानक गिर गया है।