बस्ती। यूनीक साइंस एकेडमी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बस्ती मे हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र- छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया l विद्यालय के डायरेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सभी छात्र व छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l हाई स्कूल से शनी प्रजापति,इप्सा, सक्षम ,शुभांकर,अनन्या, सगुन, अलंकृता, नव्या, स्नेहा, शीतल, प्रांजल, प्रकृति मिश्रा, श्रुति,आशु इत्यादि एवं इंटरमीडिएट से यशी गर्ग, उत्कर्ष मौर्या, कार्तिकेय गुप्ता,लक्ष्य पटेल, राशी सिंह, आशाराम, अभिनय चौधरी, शुभम अग्रहरि,सामरीन खान, शिवांगी राव,राज नारायण,रिचा, शिवांगी, स्मृति, रूद्र प्रताप, चौधरी आंचल आदि को डायरेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव तथा प्रधानाचार्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया l विद्यालय के समस्त विद्यालय परिवार ने सभी मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना की l