प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि और स्वच्छता कार्यों की हुई विस्तृत समीक्षा
जितेन्द्र पाठक
संत कबीर नगर जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) एवं नगर पालिका/नगर पंचायतों द्वारा कराए जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों से शीघ्र आवास निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी धनराशि प्राप्त करने के बावजूद निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कर रहे हैं, उन्हें अंतिम नोटिस जारी किया जाए। निर्धारित समय के भीतर कार्य शुरू न करने पर नियमानुसार आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) जारी की जाएगी।
डूडा और निकायों को दिए गए स्पष्ट निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी अधिशाषी अधिकारियों को अपने-अपने नगर निकाय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत प्राप्त आवेदनों की पात्रता जांच कर समयबद्ध तरीके से सूची डूडा कार्यालय को भेजने को कहा। साथ ही पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त वेण्डर्स की फैमिली प्रोफाइलिंग का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा कर उसकी रिपोर्ट एवं उपयोगिता प्रमाण-पत्र डूडा कार्यालय को भेजने के निर्देश भी दिए।
स्वच्छता और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर जोर
नगर विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नगर पालिकाएं एवं नगर पंचायतें निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसे कार्यों की नियमित निगरानी करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिहरपुर रवींद्र सिंह उर्फ पप्पू शाही, नगर पंचायत हैंसर अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि, वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग विमल कुमार, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, एडीएसटीओ रविंद्र यादव, सभी नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।