संत कबीर नगर में विश्व डेंगू दिवस के अवसर पर एक रेडियो विशेष जागरूकता साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी. पी. पाण्डेय ने लोगों को डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी दी। यह कार्यक्रम स्मार्ट संस्था और कबीर रेडियो के संयुक्त तत्वाधान में ‘सेहत सही, लाभ कई’ अभियान के तहत रेडियो के माध्यम से चलाया गया।
डॉ. पाण्डेय ने बताया कि डेंगू एक मच्छरजनित बीमारी है, जिसकी रोकथाम हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, रुके हुए पानी को हटाना और घर के आस-पास की स्वच्छता बनाए रखना डेंगू से बचाव का सबसे कारगर तरीका है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डेंगू के लक्षणों में तेज बुखार, बदन दर्द, आंखों के पीछे दर्द और त्वचा पर चकत्ते शामिल हैं। इन लक्षणों के दिखते ही तुरंत चिकित्सकीय सलाह लेनी चाहिए।
रेडियो के माध्यम से चलाया गया यह कार्यक्रम खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए तैयार किया गया है, ताकि वे समय रहते सतर्क हो सकें और बीमारियों से बचाव कर सकें।
कबीर रेडियो और स्मार्ट संस्था द्वारा चलाई जा रही यह मुहिम लोगों में जन-जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी संत कबीर नगर, अनिल चतुर्वेदी, आरजे कोमल उपस्थित रहे।