महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का 87वां जन्मोत्सव अयोध्या में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर 10 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 1 जून से होगी और यह 10 जून तक चलेगा।
जन्मोत्सव के कार्यक्रमों के अंतर्गत रामायण का पाठ, विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, गरीबों के लिए अन्नक्षेत्र और मनमोहक फूल बंगला की झांकी प्रस्तुत की जाएगी। इस महोत्सव के मुख्य आकर्षणों में श्री राम महायज्ञ का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त, अनवरत अन्न क्षेत्र का संचालन किया जाएगा, जिससे जरूरतमंदों को भोजन प्राप्त होता रहेगा। बाल्मीकि रामायण की कथा, रामायण का अष्टोत्तर पाठ और संत सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें देश भर के संत और विद्वान हिस्सा लेंगे।
इस भव्य जन्मोत्सव महोत्सव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे, जिससे इस आयोजन की महत्ता और बढ़ जाएगी। महोत्सव के कार्यक्रमों का उद्घाटन प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा करेंगे। शंकराचार्य सहित कई गणमान्य संत भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। रक्षा मंत्री को भी इस पावन अवसर पर शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि इसी दौरान, गंगा दशहरे पर राम जन्मभूमि में राम दरबार की प्रतिष्ठा भी की जाएगी। इस प्रकार, महंत नृत्य गोपाल दास का जन्मोत्सव और राम दरबार की प्रतिष्ठा का यह संयोग अयोध्या के लिए एक अविस्मरणीय अवसर होगा।
यह 10 दिवसीय महोत्सव अयोध्या में भक्ति और श्रद्धा का एक अद्भुत संगम प्रस्तुत करेगा, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु आकर इस पुण्य अवसर के साक्षी बनेंगे।