मोबाइल पर बात कर रही युवती ने अचानक कुआनो में लगाई छलांग

नगर थानाक्षेत्र के मोहटा घाट कुआनो नदी की घटना
घटना स्थल पर नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, तलाश जारी
दिन भर गोताखोरों के साथ लगे रहे नगर थानाध्यक्ष
बस्ती: नगर थानाक्षेत्र के कुआनो नदी स्थित मोहटा घाट पर गुरुवार की सुबह माेबाइल पर बात कर रही युवती ने अचानक पुल से नदी में छलांग लगा दी। घटना सुबह करीब आठ बजे की बताई जा रही है। सूचना लगते ही एसओ नगर देवेन्द्र सिंह मौके पर गाेताखोरों के साथ पहुंच गए दिन भर नाव लेकर युवती की तलाश में जुटे रहे मगर उसका कोई सुराग देर शाम तक नहीं लग सका। घटना स्थल कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।आखिर वह किस व्यक्ति से मोबाइल पर बात कर रही थी। वह कहां की रहने वाली थी इसका पता पुलिस अभी तक नहीं लगा सकी।
युवती के कुआनो में छलांग लगाने की सूचना पर नगर पुलिस गोताखोरों के साथ नदी में उसकी तलाश में जुटी हुई है। स्थानीय मोबाइल के टावर को डंप कर उसके संभावित मोबाइल की नंबर सीडीआर निकलवाई जाएगी, जिससे पता चलेगा कि आखिरी बार वह किसके बात कर रही थी।
और वह कहां की रहने वाली थी। अभी कोई गुमसुदगी की सूचना नहीं मिली है।