मुख्य मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मेट्रो 9 फर्स्ट फेज के ट्रायल रन का किया शुभारंभ,,,,


अनुराग लक्ष्य, 16 मई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
खुशी की बात है कि महाराष्ट्र सरकार, खासकर मुंबई और मुंबई से जुड़े क्षेत्रों में मेट्रो रेल सेवा को लेकर काफी संजीदा और गंभीर है। जिसके फलस्वरूप अगले तीन वर्षों में मुंबई सहित एम एम आर में अब मेट्रो दौड़ती हुई नजर आएगी।
आपको बताते चलें कि मेट्रो मार्ग 9 के प्रथम चरण के अंतर्गत मीरा / भयंदर में नवनिर्मित काशीगांव स्टेशन से दहिसर पूर्व तक चार स्टेशनों के बीच मेट्रो तकनीकी परीछड़ को राज्य के मुख्य मंत्री देवेन्द्र फडणवीस एवम् दोनों उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखाई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि अगले तीन वर्षों में मुंबई सहित एम एम आर क्षेत्र में मेट्रो दौड़ती हुई नजर आएगी।