
अनुराग लक्ष्य, 15 मई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
देश की आर्थिक नगरी मुंबई यूं तो अगर एक तरफ बहुत सारी खूबियों के लिए जानी जाती है , तो वहीं यहां के क्राइम का बढ़ता ग्राफ भी चौंकाने वाला होता है। तस्करी लूट हत्या यहां के खास क्राइम का हिस्सा है।
चौंकाने वाली बात यह है कि गोवंडी के शिवाजी नगर पुलिस ने मुंबई में बिक्री के लिए लाई गई 6 करोड़ रुपए की मैफेड्रॉन MD ड्रग्स जब्त की है। पुलिस ने यह कार्यवाही मंगलवार की रात गोवंडी स्थित एक घर पर छपे मारी के दौरान की। इस मामले में सलमान शेख नामक 23 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।
आपको बताते चलें कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 6 करोड़ रुपए मूल्य की तीन किलोग्राम एम डी ड्रग्स , 2 लाख 40 हजार रुपए मूल्य की बारह किलोग्राम गांजा, 18 हज़ार रुपए मूल्य कोडीन फास्फेट , सीरप की 36 बोतलें और 1 लाख 30 हजार रुपए की नकदी , कुल 6 करोड़ 3 लाख 88 हजार रुपए जब्त किए।