बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में इंडियन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्ती के मेधावियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। हाईस्कूल में हर्षिता कन्नौजिया 98.4 प्रतिशत अंक पाकर जिले में अव्वल रही। वहीं वैष्णवी श्रीवास्तव को 97.2 प्रतिशत , नाजिश को 97 प्रतिशत , यशस्वी सिंह को 97 प्रतिशत , फातिमा शमीम को 96 प्रतिशत , अर्पित गुप्ता को 96 प्रतिशत , मोहम्मद अदनान कलीम खान को 95 प्रतिशत, श्री हरि मिश्रा को 95 प्रतिशत,दीपक कनौजिया को 95 प्रतिशत, अनुष्का राव को 94 .4 प्रतिशत , अभिश्री को 92.4 प्रतिशत , ऐश्वर्या राज सिंह को 92.5 ,प्रतिशत , अन्वित श्रीवास्तव को 92 प्रतिशत , शुभम को 92 प्रतिशत , यशस्वी को 92 प्रतिशत , राज मिश्रा को 92 प्रतिशत, आकांक्षा तिवारी को 91.2 प्रतिशत , निशित चौधरी को 91 प्रतिशत , आंचल कसौधन को 90 प्रतिशत , अक्षरा श्रीवास्तव को 90 प्रतिशत, माही उपाध्याय को 90 प्रतिशत सहित सहित 34 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक व 84 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया ।
इंटरमीडिएट में प्रणव मिश्रा 94 प्रतिशत , नित्या शुक्ला 92 प्रतिशत , लालजी गुप्ता 90 प्रतिशत सहित बीस बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए । प्रबंधक कैलाशनाथ दूबे व प्रधानाचार्य आर के उस्मानी व द्वारा सभी मेधावियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई । प्रबंधक कैलाशनाथ दूबे ने कहा कि बच्चों व विद्यालय परिवार की अथक मेहनत का ही परिणाम है कि मेधावी प्रत्येक वर्ष शानदार प्रदर्शन करते हुए मिसाल कायम कर रहे हैं । प्रधानाचार्य आर के उस्मानी ने कहा कि इंडियन पब्लिक स्कूल की स्थापना जिस उद्देश्य के साथ हुई थी दशकों से वह आकार ले रहा है , हमारे विद्यालय के मेधावी हर वर्ष बोर्ड परीक्षा के साथ साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी क्षमता का लोहा मनवा रहे हैं । उपप्रधानाचार्य रत्नेश मिश्रा ने कहा कि हम शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक व गुणवत्तापूर्ण परिवर्तन लाने को प्रतिबद्ध है हर वर्ष बच्चों का प्रदर्शन इसका प्रमाण है। उक्त अवसर पर प्रेम कुमार श्रीवास्तव, साजिदा खातून , विनोद उपाध्याय ,वीरेंद्र सिंह , प्रदीप शुक्ला , चंद्रप्रकाश मिश्रा, कृपाशंकर भट्ट , अच्युतानंद पांडेय, अल्का श्रीवास्तव , मनीषा बरनवाल , नितिन चावला , ब्रह्मदेव , विद्यानंद दूबे, रानी अग्रहरि , रीना त्रिपाठी , स्नेहा मिश्रा , सौरभ श्रीवास्तव, रिमझिम गुप्ता , संध्या पांडेय, ज्योत्स्ना पांडेय, श्रेया गुप्ता , सहित बड़ी संख्या में अभिभावकों व बच्चों की उपस्थिति रही ।