आर0वी0एस0 डिजिटल लाइब्रेरी के 5 छात्रों का यूपी पुलिस में हुआ चयन

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) आर वी एस डिजिटल लाइब्रेरी महादेवा बस्ती के बच्चों ने रचा इतिहास। इस सेन्टर के पांच छात्रों का चयन यूपी पुलिस में चयन हुआ है। सेंटर के डायरेक्टर सूरज उर्फ मोहित सिंह और पार्टनर शुभम सिंह ने सफल प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।

डायरेक्टर ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि हमारे लाइब्रेरी के 5 छात्र पुलिस सेवा में चयनित हुए है। चयनित छात्रों में विवेक यादव, रजत पाल, अभिषेक सिंह, प्रियांशु पाल, अभय यादव शामिल हैं। इनमें से अधिकांश ने बिना किसी कोचिंग संस्थान में दाखिला लिए यह परीक्षा उत्तीर्ण की है।

डायरेक्टर सूरज उर्फ मोहित सिंह ने बताया कि इस सेन्टर पर छात्रों को डिजिटल माध्यम से पढ़ाई की सभी सुविधाएं उपलब्ध है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए सही रणनीति व स्टडी टेक्निक की भी आवश्यकता होती है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रवेश लेकर छात्र यहां लाभ उठा सकते हैं।

इस लाइब्रेरी में अनलिमिटेड हाईस्पीड के साथ वाईफाई की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा शांतिपूर्ण वातावरण, आरामदायक बैठने की व्यवस्था, प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें, सीसीटीवी युक्त हाल, 24 घंटे विद्युत की सुविधा, वातानुकूलित कक्ष, प्रतिदिन अंग्रेजी एवं हिन्दी समाचार पत्र के साथ ही शुद्ध पेयजल एवं लंच की सुविधा भी उपलब्ध है। प्रवेश के लिए मो0नं0 9506000799, 8840149168 पर संपर्क कर सकते हैं।