बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) आज सीबीएसई ने हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिया जिसमें जी वी एम कान्वेंट स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा इंटरमीडिएट की परीक्षा में अंशिका सिंह ने 96.8% प्राप्त कर विद्यालय मैं सर्वोच्च अंक प्राप्त किया हाई स्कूल की परीक्षा में पीयूष चतुर्वेदी ने 96.8% प्राप्त करके विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया
आज सुबह से ही बच्चे अपनी परीक्षाफल का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे थे लेकिन दोपहर तक परिणाम घोषित हो गया परीक्षाफल को जानकर बच्चों के चेहरो पर खुशी की लहर दौड़ गई ।
हाई स्कूल की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों में पीयूष चतुर्वेदी 96.8% अभिनव वर्मा 95% विष्णु कुमार कसौधन 94.8% हर्षित सिंह 94.4% वैष्णवी श्रीवास्तव 94.2% दृष्टि मिश्रा 92.8% फरहान खान 92.4% शिविका श्रीवास्तव 91.8% उत्कर्ष चौधरी 91.6% प्रतिक्षा मिश्रा 91.0% एंजेल शर्मा 90.4% सौम्या वर्मा 90% राहुल चौरसिया 89.8% मानसी श्रीवास्तव 88.8% कृष्ण कुमार सोनी 87.4% उमामा अहमद 87.4% बुशरा खातून 86.4% श्रेया वर्मा 86.4% हर्ष राज 85% यशिका सिंह 85% मुख्य रहे इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले बच्चों में अंशिका सिंह 96.8% निधि सुमन 93.4% अखंड सोनी 88.8% अनमता आसिफ 85.2% रोमान हुसैन 82.4% मानसी पांडे 81.6% सामिया जमाल 80.8% सानिया नाज खान 80.6% खुशी सिंह 80.4% मोहम्मद साकिब 77.6% मुख्य रहे
शाम को श्रीमती अंशु सिंह ने बच्चों को मिठाई खिला करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर राकेश राजेश नेल्सन नम्रा गिरीश विजय साहू निकिता सहित आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे ।