नाथनगर , संतकबीरनगर 27जुलाई महुली थाना क्षेत्र के ग्राम कठैचा में बुधवार की देर रात संदिग्ध परिस्थियों में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव घर के पूरब स्थित जामुन स पेड़ से लटकता मिला है। इस सूचना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा कि भोजन के बाद ही वह घर से अकेले ही पैदल निकला था। देर रात जब वापस नही लौटा तो पत्नी परिजनों के साथ खोजबीन करने परिवार के लोग निकल पडे। पति का शव पेड़ से लटकता देख सन्न हो गई थी। जिसका सूचना पुलिस को दिया गया सूचना पर पुलिस पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले को लेकर गांव में अलग अलग चर्चाओं का बाजार गर्म है। पुलिस भी मामले में स संदेहआत्मक मानकर छानबीन शुरू कर दिया है।
महुली थाना क्षेत्र के कठैचा निवासी 40 वर्षीय शिव कुमार पुत्र राजमन यादव परिवार के भरण पोषण के लिए गांव गांव पहुंचकर किसानों से गल्ला और मवेशी खरीद बेचने का काम करता था। परिजनों के अनुसार बुधवार की देर शाम वह बगल गांव कडसरा से घर लौटा। खाना खाने के बाद बिस्तर पर सोने चला गया। थोड़ी देर बाद शिव कुमार वगैर कुछ कहे ही घर से निकल कर बाहर गया। काफी देर इंतजार के बाद जब वह नही लौटा तो परिजनों को चिन्ता हुई। पत्नी आशा परिजनों के साथ खोजबीन के लिए निकल पड़ी। तलाश में अचानक परिजनों ने घर के पूरब स्थित जामुन के पेड़ की टहनी से रस्सी से शिव कुमार का शव देख होश खो बैठे । चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े।।इंस्पेक्टर भगवान सिंह पहुंच गए। गांव वालों के सहयोग से शव को नीचे उतरवाया गया। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों में इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं है। ग्रामीणों की माने तो कुछ दिनों से शिव कुमार मानसिक रूप से परेशान रहता था। बुधवार दिन में वह अलीनगर स्थित कठिनइयां नदी में कूदना चाहता था। लेकिन कुछ लोगो रोक दिया था। लेकिन इस बात की सटीक पुष्टि नही हो सकी। मृतक की पत्नी आशा देवी का रो रो कर बुराहाल हुआ था। जबकि बड़ी लड़कीं सुप्रिया, बेटा प्रियांशु और हिमांशु का रोता हुआ चेहरा देखकर हर कोई दुःखी दिख रहा था।
थाना प्रभारी भगवान सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।