मां – सबसे बड़ी योद्धा: सीजन 9 कार्यक्रम सम्पन्न
लखनऊ। बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन* द्वारा *”मां सबसे बड़ी योद्धा – सीजन 9″* के अंतर्गत मातृ दिवस पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन *सखी स्माइल इंडिया फाउंडेशन* के प्रांगण में किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में मातृत्व की भूमिका निभा रही विशेष महिलाओं को सम्मानित करना और उनका उत्साहवर्धन करना था।कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि* के रूप में *वरिष्ठ समाजसेवी, भाजपा नेता व निलांश ग्रुप के डायरेक्टर श्री संतोष श्रीवास्तव* और *प्रख्यात पत्रकार व समाजसेवी श्री परवेज़ अख्तर* उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें दोनों मुख्य अतिथियों के साथ-साथ *डॉ. रूबी राज सिन्हा* और *मनोरमा कुमार* जी सहित सभी मातृशक्तियों ने भाग लिया।**डॉ. रूबी राज सिन्हा** ने कहा कि *”मां वास्तव में इस दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा होती है।”* उन्होंने बताया कि प्रसव के समय जो वेदना एक महिला सहती है, वह 200 हड्डियों के टूटने के बराबर होती है, फिर भी मां कभी हार नहीं मानती और जीवन भर अपने बच्चों के लिए समर्पित रहती है।
मुख्य अतिथि संतोष श्रीवास्तव तथा परवेज़ अख़्तर समेत मौजूद अतिथियों ने मां की शान में अपने अपने ख्यालात ज़ाहिर किए।
इस अवसर पर *आशियाना क्षेत्र* की लगभग 25 मातृशक्तियों को सम्मानित किया गया। ये महिलाएं समाज के उस वर्ग से हैं जो अनाथ, असहाय व वंचित बच्चों के लिए समर्पित हैं। कई माताएं 100 से 150 बच्चों की सेवा कर रही हैं – यह समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण है।डॉ. रूबी राज सिन्हा ने बताया कि *”मां सबसे बड़ी योद्धा – सीजन 9″* को चार स्थानों – आशियाना, अलीगंज, इंदिरा नगर और हजरतगंज – में आयोजित किया जाएगा, जिससे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कर रही मातृशक्तियों को मंच व सम्मान दिया जा सके।
*सखी स्माइल इंडिया फाउंडेशन* की प्रमुख **मनोरमा कुमार** का डॉ. रूबी राज सिन्हा ने विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्हें सम्मानित भी किया।कार्यक्रम में *गुरमीत कौर* विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। साथ ही *मिठू राय, रेनू शर्मा, ज्योति गुप्ता, अनीता चंदू, शालिनी तिवारी, प्रिया मिश्रा, अरुण, रेखा साहू, अमित त्रिवेदी* सहित अन्य गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।