गौर पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 

बस्ती। जनपद के गौर थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष गौर रणजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मामले में आरोपी राजकुमार सोनकर पुत्र पूर्नवासी सोनकर (उम्र 37 वर्ष), निवासी रतनपुर थाना नौतनवां, जनपद महाराजगंज, हाल मुकाम बगलवा चौराहा, अजगैवा जंगल, थाना गौर, जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान अभियुक्त के पास से 50 पाउच अवैध देशी कजरारी शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 10 लीटर बताई गई है। यह शराब बिना वैध लाइसेंस के रखी गई थी और इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक हो सकता है।

गौर थाना पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 रणजीत सिंह, कांस्टेबल प्रदुम्न चौबे तथा कांस्टेबल सौरभ यादव शामिल रहे।