अयोध्या के लवकुश भवन वाल्मीकि आश्रम में मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम धार्मिक नगरी अयोध्या के सिद्ध पीठ लवकुश भवन वाल्मीकि आश्रम में प्रतिष्ठित होने वाली भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की दिव्य मूर्तियों का प्रतिष्ठा उत्सव आज धार्मिक विधि-विधान के साथ प्रारंभ हुआ। मंदिर के महंत राम केवल दास की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले दिन मूर्तियों का जलाधिवास कराया गया, जिसका अर्थ है कि मूर्तियों को जल के अंदर रखा गया। इसके पश्चात अन्नाधिवास की प्रक्रिया संपन्न होगी, जिसमें मूर्तियों को अन्न में रखा जाएगा। आयोजन समिति के अनुसार, यह प्रतिष्ठा उत्सव प्रतिदिन धार्मिक एवं प्राणिकता के अनुसार विभिन्न अनुष्ठानों के साथ चलेगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान आश्रम में 108 शिवलिंग, गंगा जी और दक्षिण मुखी हनुमान जी, एवं नवदुर्गा की प्रतिमा की भी स्थापना की जाएगी, जिससे मंदिर की आध्यात्मिक महत्ता और भी बढ़ जाएगी। इस भव्य प्रतिष्ठा उत्सव के मुख्य आयोजक राजकुमार अग्रवाल गोरखपुर और कन्हैया लाल हैं, जिनके सक्रिय योगदान से यह धार्मिक आयोजन संपन्न हो रहा है। महंत राम केवल दास ने इस अवसर पर भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने और प्रभु श्री राम के आशीर्वाद को प्राप्त करने का आह्वान किया है। यह प्रतिष्ठा उत्सव अयोध्या के धार्मिक और सांस्कृतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण घटना के रूप में देखा जा रहा है।इस अवसर पर शंकर लाल खाटू वाले, मधुबाला गुप्ता ,उषा खाटू वाला , कोशलया देवी , प्रमोद अग्रवाल ,अंकित चौहान, सहित कई जनपदों से पधारे भक्ति एवं शिष्यगण उपस्थित रहे |