लखनऊ। देश के प्रमुख फैशन और ट्रैवल एक्सेसरी ब्रांडों में शामिल ब्रांड कॉन्सेप्ट्स लिमिटेड ने राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में अपने नए और भव्य बैगलाइन स्टोर का शुभारंभ किया। यह स्टोर न केवल लखनऊ में कंपनी का चौथा आउटलेट है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर 47वां स्टोर है, जो ब्रांड के सतत विस्तार और खुदरा रणनीति को मजबूती देता है।स्टोर का उद्घाटन एक भव्य समारोह के साथ किया गया जिसमें फिक्की एफएलओ की पूर्व अध्यक्ष विभा अग्रवाल और ब्रांड कॉन्सेप्ट्स लिमिटेड के हेड ऑफ रिटेल ऑपरेशंस चेतन्य मालटेरे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर कंपनी की ओर से लखनऊ में अपने व्यवसायिक विस्तार को लेकर खास उत्साह देखा गया।स्टोर के उद्घाटन के मौके पर चेतन्य मालटेरे ने कहा कि लखनऊ में चौथा और भारत में 47वां स्टोर खोलना कंपनी के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि ग्राहकों को ऐसा पर्सनलाइज्ड और प्रीमियम रिटेल अनुभव मिले, जो उनकी जीवनशैली और फैशन की जरूरतों के साथ पूरी तरह मेल खाए। हम चाहते हैं कि हर ग्राहक को ऐसा बैग मिले जो लंबे समय तक उसकी पसंद बना रहे और उपयोगी भी साबित हो।”हजरतगंज स्थित इस नवीनतम स्टोर में ग्राहकों को टॉमी हिलफिगर ट्रैवल गियर, यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन (यूसीबी) और एरोपोस्टल जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स के अत्याधुनिक और आकर्षक कलेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। स्टोर को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि वह आधुनिकता, स्टाइल और सुविधा का संपूर्ण अनुभव प्रदान करे।ग्राहकों को यहां स्टाइलिश हैंडबैग्स, मजबूत और टिकाऊ बैकपैक, रोज़मर्रा के उपयोग में आने वाले टोट बैग्स और ऑफिस के लिए क्लासिक ब्रीफकेस सहित ढेरों विकल्प मिलेंगे। हर उत्पाद में फैशन और फंक्शन का बेहतरीन संतुलन देखने को मिलेगा, जो लखनऊ जैसे फैशन-प्रेमी शहर के अनुरूप है।नए स्टोर के उद्घाटन से यह स्पष्ट है कि बैगलाइन न केवल उत्पादों की विविधता और गुणवत्ता पर ध्यान दे रहा है, बल्कि वह ग्राहकों को एक ऐसा शॉपिंग अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है, जो उन्हें बार-बार स्टोर की ओर खींच लाए।