बस्ती। हरैया पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पंकज (28 वर्ष) पुत्र गजनू और शुशीला देवी (52 वर्ष) पत्नी गजनू, निवासी ग्राम हाही पाण्डेय, थाना हरैया शामिल हैं। दोनों को रविवार सुबह लगभग 11:20 बजे थाना परिसर के पास चाय की दुकान से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक इन्द्रेश यादव, कांस्टेबल हरिकेश निषाद और महिला कांस्टेबल अंशुल वर्मा शामिल रहे। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।