अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मेहनतकशों का सम्मान-रामजस माझी

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मांझी मझवार समिति के तत्वावधान में एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष रामजस मांझी ने समाज के पांच परिश्रमी मजदूरों को अंग वस्त्र और उनका चित्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए रामजस मांझी ने कहा कि मजदूर समाज के आधार स्तंभ हैं और उन्हीं के अथक परिश्रम से देश का विकास संभव हो पाता है। उन्होंने आगे कहा कि मांझी मझवार समिति सदैव मजदूरों के अधिकारों और उनके सम्मान के लिए संघर्ष करती रही है और भविष्य में भी यह कार्य जारी रहेगा। सम्मानित हुए मजदूरों – चेतराम, करण, विजय, राहुल और आदर्श – ने इस सम्मान को अपनी मेहनत का प्रतिफल बताते हुए समिति के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से रामजस मांझी का धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने मजदूरों के बारे में सोचने की पहल की।
कार्यक्रम में संगठन के उपाध्यक्ष उत्तम माझी, कोषाध्यक्ष शिवम माझी, मीडिया प्रभारी अंकुर समेत कई प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे, जिन्होंने मजदूरों के प्रति अपनी एकजुटता प्रदर्शित की। यह सम्मान समारोह मजदूरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करने का एक सराहनीय प्रयास रहा।