बस्ती । 27 जुलाई गुरूवार को कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ के साथ कांग्रेस नेता सल्टौआ विकास खण्ड के युवा कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष हरिओम तिवारी के घर पहुंचे और दुःखी परिवार को ढाढस बधाया। करंट से हरिओम तिवारी की मौत हो गई थी। कांग्रेस नेताओें ने हरिओम तिवारी की माता, भाई और पत्नी से मिलकर कहा कि जितना संभव होगा कांग्रेस मदद में खड़ी रहेगी।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, सेवा दल अध्यक्ष देवी प्रसाद पाण्डेय, सल्टौआ ब्लाक अध्यक्ष प्रताप नारायण मिश्र, जिला सचिव राम सजीवन चौधरी, विपुल पाण्डेय, प्रशान्त पाण्डेय, नन्हें उपाध्याय, प्रमोद सिंह, शौकत अली नन्हू आदि शामिल रहे। कांग्रेस नेता ने पीड़ित परिवार को यथा संभव आर्थिक सहयोग दिया।