गोण्डा (उ. प्र.): विमला ज्ञान साहित्य मंच द्वारा शिक्षा, कला, साहित्य, अध्यात्म और समाज सेवा के क्षेत्र में देश के विभिन्न अंचलों के 200 से अधिक लोगों को आनलाइन ‘विमला ज्ञान स्मृति सम्मान’ प्रदान किया गया है।
मंच की संस्थापिका अंजू श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त सम्मान की पहल अपने स्व. सास-ससुर (विमला देवी – ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव) की स्मृतियों को जीवित रखने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास है। जिसे साकार करने का दायित्व मंच के संरक्षक वरिष्ठ कवि साहित्यकार और देहदान की सार्वजनिक घोषणा कर चुके सुधीर श्रीवास्तव ने मंच की संयोजिका डा. निधी बोथरा जैन और मार्गदर्शक डा. ओम ऋषि भारद्वाज के संयोजन/ मार्गदर्शन में अपने कंधों पर उठाया।
संरक्षक सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि मंच का अगला कदम विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट लोगों को समय-सुविधानुसार आफलाइन सम्मानित करने का है। इस दिशा में प्रयास जारी हैं। माता -पिता/सास-ससुर की स्मृतियों को जीवंत रखने की दिशा में संभवतः किसी साहित्यिक मंच का यह नव प्रयोग है।
मंच के इस पहल से भावुक संयोजिका डा. निधी बोथरा जैन और मार्गदर्शक डा. ओम ऋषि भारद्वाज ने इस अनूठे पहल को अपना समर्थन देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। ताकि समाज को कुछ नव प्रेरणा मिल सके।