कालिंदी तीवारी
संतकबीरनगर, थाना मेंहदावल पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में दो बाल अपचारीगण को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहृता को भी सकुशल बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक श्री सत्यजीत गुप्ता के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी मेंहदावल श्री सर्वदवन सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष मेंहदावल के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार को रोडवेज बस स्टेशन के पास से दोनों बाल अपचारीगण को पकड़ा और उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 अप्रैल को वादिनी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को दो युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की और अगले ही दिन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक श्री सहेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल मोतीलाल यादव, कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार, दीपक कुमार सिंह तथा महिला कांस्टेबल अनुराधा भारती की अहम भूमिका रही।
पुलिस द्वारा यह त्वरित कार्रवाई महिला सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और मिशन शक्ति के उद्देश्यों की सफल परिकल्पना को दर्शाती है।