लखनऊ उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) में महिला परिचालकों के 05 हजार पदों पर भर्ती के लिए 6150 महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक श्री मासूम अली सरवर ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया रोजगार मेले के माध्यम से की जाएगी। मासूम अली ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में आवेदन करने के लिए 05-05 क्षेत्रों का क्लस्टर बनाया गया है, और यह प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी। इस भर्ती प्रक्रिया में यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का विकल्प भी उपलब्ध कराया गया था।उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य रोजगार में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कर