पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का अयोध्या में भव्य स्वागत, माझी समाज ने रखीं अपनी समस्याएँ

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के अयोध्या आगमन पर नयाघाट स्थित घाट परिसर में भव्य स्वागत किया गया। माझी मझवार समिति के अध्यक्ष रामजस माझी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ उन्हें भगवान श्रीराम का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। स्वागत के दौरान पूरा नयाघाट क्षेत्र “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा। रामजस माझी ने डॉ. दिनेश शर्मा का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि उनके आगमन से समाज में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने माझी समाज की तमाम जमीनी समस्याओं से डॉ. दिनेश शर्मा को अवगत कराया। उन्होंने शिक्षा, रोजगार, आवास और सामाजिक न्याय से जुड़ी मांगों को प्रमुखता से रखते हुए सरकार से उचित समाधान की अपील की।
रामजस माझी ने कहा कि माझी समाज वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहा है और अब उसे मुख्यधारा में लाने की आवश्यकता है। उन्होंने समाज की समस्याओं पर ध्यान देने का आग्रह किया।
डॉ. दिनेश शर्मा ने समिति द्वारा किए गए स्वागत के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वह समाज के हर वर्ग की आवाज सरकार तक पहुंचाने का कार्य करते रहेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि माझी समाज की समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और समाधान हेतु उचित कदम उठाए जाएंगे।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष उत्तम माझी, कोषाध्यक्ष शिवम माझी, मीडिया प्रभारी अंकुर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।