महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । रामनगरी अयोध्या में तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नए होटल, होटल स्वस्तिकम का भव्य शुभारंभ किया गया। यह होटल खाले का पुरवा, जो रामघाट चौराहा के पास स्थित है, में बनाया गया है।
होटल के प्रोपराइटर श्री संदीप शर्मा ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि होटल स्वस्तिकम विशेष रूप से राम भक्तों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि होटल में यात्रियों के लिए वीआईपी स्तर की सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, लेकिन इसका शुल्क सामान्य रखा गया है ताकि हर वर्ग के श्रद्धालु यहाँ आसानी से ठहर सकें।
श्री शर्मा ने यह भी बताया कि होटल में रुकने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष वाहन सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। यह सुविधा उन्हें श्रीराम जन्मभूमि मंदिर सहित अयोध्या के अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शन और पूजन करने में सहायता प्रदान करेगी। होटल स्वस्तिकम के शुभारंभ से अयोध्या आने वाले भक्तों को एक और उत्कृष्ट, सुलभ और आरामदायक आवास का विकल्प मिल गया है। इस भव्य उद्घाटन समारोह में रामजीलाल शर्मा, संदीप शर्मा, अमित शर्मा, अजय शर्मा, संजय शर्मा, विकास शर्मा, बाबूलाल शर्मा, धर्मपाल, आत्माराम, अशोक और अयोध्या के कई प्रतिष्ठित संत महंतों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।