बस्ती: लगभग 45 वर्षीय बुधीराम चौहान की निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह घटना परसरामपुर थाना क्षेत्र के निपानिया गांव में हुई। मृतक के पुत्र राजेश चौहान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एडिशनल एसपी ओपी सिंह और सीओ हरैया संजय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली।
स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने बताया कि आरोपी फरार है, गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।