असम विश्वविद्यालय में बंगाली विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर देबाशीष भट्टाचार्य पहलगाम हमले में बचने शख्स हैं. बैसरन के पास हुए घातक आतंकी हमले में ये भी फंसे हुए थे. उन्होंने उन भयावह क्षणों के बारे में बताया. इनकी कहानी जीवित रहने, विश्वास और किस्मत की कहानी हैं.
भट्टाचार्य ने बताया कहा, ‘मैं अपने परिवार के साथ एक पेड़ के नीचे सो रहा था. तभी मैंने अचानक अपने आस-पास लोगों की फुसफुसाहट सुनी. लोग कलमा पढ़ रहे थे. स्वाभाविक रूप से मैंने भी इसे पढ़ना शुरू कर दिया. कुछ ही क्षणों बाद वर्दी पहने आतंकवादी वहां पहुंचे. उनमें से एक हमारी ओर आया और मेरे बगल में लेटे व्यक्ति के सिर में गोली मार दी.’
भट्टाचार्य ने बताया कि इसके बाद बंदूकधारी मेरी ओर मुड़ा. उसने सीधे मेरी ओर देखा और पूछा, ‘क्या कर रहे हो? मैं और भी जोर से कलमा पढ़ने लगा. मुझे नहीं पता कि मुझे ऐसा करने के लिए क्या मजबूर किया. मगर वह किसी कारण से मुड़ा और चला गया.
घोड़े की खुरों की मदद से बचाई जान
उन्होंने कहा कि मौका भांपकर मैं चुपचाप उठा अपनी पत्नी और बेटे के साथ लिया और तेजी से बाड़ की ओर चलने लगा. हम ऊपर चढ़े, एक बाड़ को पार किया और लगभग दो घंटे तक चलते रहे. हम रास्ता भटक चुके थे. मगर, घोड़ों के खुरों के निशानों का अनुसरण किया. आखिरकार, हम एक घुड़सवार के पास पहुंचे. उसकी मदद से अपने होटल पहुंचे. घबराए हुए थे, लेकिन सुरक्षित थे.
भट्टाचार्य ने कहा, ‘मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं जीवित हूं.’परिवार अब श्रीनगर में है. जल्द से जल्द घर लौटने की तैयारी में हैं.