भगवान परशुराम जयंती पर 29 को होगा भव्य आयोजन

सोहावल अयोध्या।होश संभालते ही हमारे मन में यही इच्छा जगी थी कि जब भी आमदनी होगी उसमें से तीन चौथाई हिस्सा गरीबों की सेवा में लगाऊंगा और एक चौथाई में परिवार का भरण पोषण करूंगा। यह बातें रविवार को पी डब्लू डी ठेकेदार व भाजपा नेता करुणाकर पाण्डेय उर्फ बब्बू पाण्डेय ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि  गरीब सेवा भगवान सेवा मानी गई है। आज उन्हीं की कृपा से इस मुकाम पर पहुंचा हूं कि उनकी सेवा का अवसर प्राप्त हो रहा है।सोहावल तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत मजनावां के मजरे कुड़ौली निवासी करुणाकर पाण्डेय उर्फ बब्बू पुत्र राकेश कुमार पाण्डेय अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं। आज बड़े भाई का फर्ज निभाते हुए पूरे परिवार को एक धागे में संजोए हुए परिवार व समाज की सेवा करते चले रह रहे हैं ।आपको बता दें के पाण्डेय बंधुओं  द्वारा पिछले पांच वर्ष से परशुराम जयंती के दिन कुड़ौली में स्वस्थापित भगवान परशुराम मंदिर पर भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें जिले के ही नहीं बल्कि प्रदेश के बड़े नेता व समाज सेवी शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हैं ।इतना ही नहीं भगवान की जयंती पर कार्यक्रम में आए गरीबों को वस्त्र दान ठंडी में कंबल दान करके उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। आगामी 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस सम्बन्ध में पाण्डेय बंधुओं ने बताया कि माता पिता की प्रेरणा व भगवान परशुराम की असीम कृपा से यह कार्यक्रम विगत 5 वर्षों से किया जा रहा है।अबकी बार कार्यक्रम को और भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित मोहनलाल गंज लखनऊ से विधायक अमरेश कुमार सहित प्रदेश व जिले के भाजपा नेताओं संगठन पदाधिकारी जिले के विधायक डा0 अमित सिंह चौहान, रामचंद्र यादव, चंद्रभान पासवान, वेद प्रकाश गुप्ता, पूर्व विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू पाण्डेय सहित ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाज सेबियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में लगभग 25 हजार गरीब महिलाओं को साड़ी का वितरण और पुरुषों को अंग वस्त्र भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया जायेगा।