बस्ती। आज सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह जी ने कारगिल में शहीद हुए सैनिकों को याद करके उनको नमन किया।
साथ ही विद्यालय के आचार्य श्री प्रकाशानंद जी ने भी कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन करते हुए कारगिल दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि सेना के शौर्य व बलिदान की सर्वोच्च परम्परा का निर्वाह करते हुए कारगिल संघर्ष में मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीर सपूतों ने अपने रक्त से भारत माता का तिलक किया। सन 1999 ई० में इसी दिन हमारे देश के सैनिकों ने कारगिल की चोटी पर राष्ट्र ध्वज फहराकर हर भारतवासी का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया। 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस उनके अदम्य साहस और पराक्रम का स्मरण कराता है। इस विजय को प्राप्त करने के लिए हमारे 577 सैनिकों ने अपनी मातृभूमि के लिए अपना बलिदान दिया था।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह, समस्त आचार्य, कर्मचारी गण के साथ सभी छात्र उपस्थित रहे।