इनामी दुष्कर्म आरोपी जावेद 4 दिन बाद पकड़ा गया: प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज से फरार हुआ था, लापरवाही पर 4 पुलिसकर्मी निलंबित
रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय
प्रतापगढ़ पुलिस ने दुष्कर्म के इनामी आरोपी जावेद अली को चार दिन बाद फिर गिरफ्तार कर लिया है। जावेद मेडिकल कॉलेज से घायल अवस्था में फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी नगर कोतवाली क्षेत्र से हुई है। इस मामले में लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। आरोपी जावेद को मंगलवार को पुलिस ने मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद पकड़ा था और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। रात में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी खाना खाकर सो गए, जिसका फायदा उठाकर जावेद लंगड़ाते हुए वार्ड से बाहर निकला और अस्पताल से फरार हो गया। आरोपी के जिला मेडिकल कॉलेज से भागने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दीपक भोकर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दरोगा केशव सिंह सहित सिपाही गुलशन, विनोद और आनंद को निलंबित कर दिया। साथ ही, विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, जावेद पर 20 दिसंबर को सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगा था। बच्ची के चीखने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी भाग निकला था। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया और एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया था। 21 दिसंबर को आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर व्यापारी और परिजन सड़क पर उतर आए थे। बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस और पीएसी तैनात की गई। इसके बाद आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अस्पताल से फरार होने के बाद जिले में पुलिस की किरकिरी हुई थी। इसके बाद स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी अर्जुन यादव के नेतृत्व में आरोपी की तलाश में दबिशें दी गईं। रविवार देर रात जावेद अली को नगर कोतवाली क्षेत्र से दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया।