अयोध्या के मणिराम दास वार्ड में सेवा भाव की अनूठी तस्वीर

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। भगवान राम की पावन नगरी अयोध्या धाम में इन दिनों सेवा भाव की एक अनुपम मिसाल देखने को मिल रही है। मणिराम दास वार्ड, वार्ड नंबर 55, में पार्षद श्रीमती आभा पांडे के प्रतिनिधि रिशु पांडे जिस तन्मयता और निष्ठा से अपने क्षेत्र की जनता की सेवा में जुटे हैं, वह अन्य वार्डों के लिए भी अनुकरणीय है। अपने सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के लिए माने जाने वाले रिशु पांडे का कहना है कि अयोध्या की जनता ने उन्हें जो सेवा का अवसर प्रदान किया है, उस पर खरा उतरना ही उनका परम कर्तव्य है। इसी भावना के साथ वे प्रतिदिन जनता दरबार लगाकर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनते हैं और यथासंभव उनका त्वरित समाधान करने का प्रयास करते हैं। रिशू पांडे मानते हैं कि जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और इसी ध्येय के साथ वे अपने वार्ड के विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं।
उनके प्रयासों के फलस्वरूप वार्ड में मूलभूत सुविधाओं जैसे सफाई, प्रकाश, सड़क और नाली व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक घर में निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, सड़कों और गलियों की नियमित सफाई हो रही है और नए विद्युत खंभे लगवाकर प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, रिशू पांडे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए भी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। वे जनता दरबार के माध्यम से लोगों की शिकायतें सुनते हैं और संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर उनका निवारण करवाते हैं। हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर भी उनका विशेष ध्यान है। रामनगरी में आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों और राम भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रिशू पांडे प्रत्येक मंगलवार को पार्षद प्रतिनिधि एवं समाजसेवी रिशु पांडे के तत्वावधान में विश्राम, जलपान एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित करते हैं, जिससे बाहर से आने वाले लोगों को राहत मिल सके। मणिराम दास वार्ड में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और दवा के अभाव में परेशान न हो, इस दिशा में भी श्री पांडे निरंतर प्रयासरत हैं। गरीब बच्चों की शिक्षा में सहयोग करने के उद्देश्य से वे समय-समय पर उनके परिवारों को आर्थिक सहायता भी प्रदान करते हैं।
वार्ड में आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजनों, अनुष्ठानों, यज्ञों एवं भंडारों में नगर निगम द्वारा जल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाता है, ताकि अयोध्या की गरिमा बनी रहे।
कुल मिलाकर, मणिराम दास वार्ड में पार्षद प्रतिनिधि रिशु पांडे के नेतृत्व में जिस प्रकार से जनसेवा का कार्य हो रहा है, वह निस्संदेह ही अन्य वार्डों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है। उनकी समर्पित भावना और अथक परिश्रम से वार्ड के निवासियों को बेहतर जीवन स्तर प्राप्त हो रहा है और अयोध्या धाम की प्रतिष्ठा भी बढ़ रही है।