बस्ती। जिले के चार प्रगतिशील किसान—राम मूर्ति मिश्र, अरविन्द कुमार सिंह, राम पूरन चौधरी और दुर्गा प्रसाद—महाराष्ट्र के वर्धा में आयोजित प्रतिष्ठित ‘ध्येय महोत्सव’ में देशभर से आए किसानों, ग्रामीण नेतृत्व, विकासकर्मियों और युवाओं के साथ अपने सफल खेती अनुभव और नवाचार साझा कर रहे हैं। इन सभी किसानों को बजाज फाउंडेशन एवं विश्व युवक केंद्र द्वारा विशेष आमंत्रण पर इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला है।
वर्धा पहुँचकर बस्ती के ये किसान फसल विविधीकरण, बागवानी विकास, जल संरक्षण, आजीविका सृजन और शिक्षा से जुड़ी अपनी-अपनी सफलताओं की प्रेरक कहानियाँ साझा कर रहे हैं। अनुभव-साझा सत्रों में किसानों, युवा क्लबों और शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिल रही है, जहाँ जमीनी स्तर पर अपनाए गए नवाचारों और उनके ठोस परिणामों को विस्तार से प्रस्तुत किया गया।
कृषि के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किसान राम मूर्ति मिश्र ने अपने सत्र में उन्नत कृषि पद्धतियों, तकनीकी नवाचारों, कम लागत में अधिक उत्पादन और स्थायी खेती के मॉडल पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक तरीकों और स्थानीय संसाधनों के समुचित उपयोग से किसान अपनी आय में निरंतर वृद्धि कर सकते हैं।
किसान अरविन्द कुमार सिंह ने किसानों और ग्रामीण युवाओं को कृषि को उद्यम के रूप में अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने मूल्य संवर्धन, बाजार से सीधा जुड़ाव और आधुनिक तकनीक के उपयोग के माध्यम से खेती को लाभकारी व्यवसाय बनाने के व्यावहारिक उदाहरण प्रस्तुत किए।
वहीं किसान राम पूरन चौधरी ने प्राकृतिक एवं जैविक खेती मॉडल के माध्यम से सब्जी और बागवानी फसलों के सफल उत्पादन की तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने रासायनिक इनपुट पर निर्भरता कम कर गुणवत्तापूर्ण उत्पादन और बेहतर बाजार मूल्य प्राप्त करने के अपने अनुभव साझा किए।
किसान दुर्गा प्रसाद ने कृषि आधारित उद्यमिता पर चर्चा करते हुए बताया कि किस प्रकार खेती के साथ सहायक गतिविधियाँ अपनाकर किसान स्वरोजगार और अतिरिक्त आय के नए अवसर सृजित कर सकते हैं।
बस्ती के इन किसानों की सहभागिता न केवल जिले के लिए गौरव का विषय है, बल्कि देशभर के किसानों के लिए सतत खेती, नवाचार और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने वाली एक प्रेरक पहल भी है। ‘ध्येय महोत्सव’ के माध्यम से ऐसे सफल मॉडल पूरे देश में अपनाए जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहे हैं।