बस्ती के ग्राम चननी में “घर-घर दस्तक अभियान” के तहत टीकाकरण और जागरूकता कार्यक्रम संपन्न।

बस्ती – बस्ती जिले के ग्राम सभा चननी में आज “घर-घर दस्तक अभियान” के अंतर्गत टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए, टीकाकरण का महत्व समझाया गया।

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दीपिका पांडे, डॉ. आशा चौरसिया और आशा कार्यकर्ता संगीता ने मिलकर लोगों को वैक्सीन से होने वाले लाभों की जानकारी दी और टीकाकरण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की गई।

कार्यक्रम में किसान रेडियो की टीम से अनिल चतुर्वेदी और उनके सहयोगियों ने भाग लिया। उन्होंने लोगों को दस्तक अभियान की जानकारी दी और इसे सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

यह जागरूकता कार्यक्रम स्मार्ट एनजीओ और किसान रेडियो की संयुक्त पहल पर आधारित था, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना और लोगों को समय पर टीकाकरण के लिए प्रेरित करना था।