किसान एफ एम रेडियो द्वारा चलाए जा रहे सौ दिन टी बी मुक्त भारत अभियान

मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ – डा० अजीत सिंह

बस्ती! मिश्रौलिया स्टेट स्थित ग्रीन वैली एकेडमी में किसान एफ एम रेडियो द्वारा चलाए जा रहे सौ दिन टी बी मुक्त भारत अभियान 2025 के अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ सूर्य बक्श पाल स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डा० अजीत प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए डा सिंह ने कहा कि मौसम परिवर्तन के दौर में संचारी रोग आमजन में एक गंभीर समस्या बनकर उभर रही है समय रहते बचाव और चिकित्सक परामर्श से हम इनसे बच सकते हैं । एफ एम रेडियो के प्रतिनिधि अनिल चतुर्वेदी ने अभियान के उद्देश्य और सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि टी बी एक ठीक होने वाली बीमारी है लक्षण मिलते ही नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क कर तथा नि:शुल्क दवाओ का चिकित्सक परामर्श के अनुसार सेवन करने से रोग ग्रस्त व्यक्ति हमेशा के लिए ठीक हो सकता है तथा सरकार रोगियों को 500₹ से लेकर 1000₹ तक की आर्थिक सहायता भी प्रदान करतीं हैं। अतिथि समर शर्मा ने छात्र छात्राओं को अपने आस पड़ोस में साफ सफाई व किसी जाने अन जाने व्यक्ति में दिखाई पडने वाले संचारी रोगी जैसे टी बी, डेंगू, मलेरिया, मस्तिष्क ज्वर से ग्रसित रोगी को स्वास्थ्य केन्द्र पर जाने के लिए प्रेरित करने की सलाह दिया साथ बच्चों से प्रश्नौत्तरी भी किया। छात्र छात्राओं ने इस मुहिम में शामिल होने और टी बी मुक्त भारत बनाने में अपनी सहभागिता हेतु शपथ लिया। कार्यक्रम का नियोजन प्रबंधन जया दूबे और रूचि श्रीवास्तव ने किया। समस्त अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाचार्य संध्या सिंह ने किया।