भीषण गर्मी में प्रातःकालीन कक्षा चलाने की मांगः शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती। बुधवार को उ0प्र0 प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जनपदीय अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र जिलाधिकारी बस्ती को सौंपा।

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मांग किया कि वर्तमान समय मंे भीषण गर्मी व उमस के कारण परिषदीय विद्यालयों के बच्चे आये दिन विद्यालय में ही बेहोश हो जा रहे है, उनकी तबियत खराब हो जा रही है अतः माध्यमिक विद्यालयों की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों का समय भी 01 अप्रैल से 30 सितम्बर तक प्रातः 07.30 बजे से अपरान्ह 12.30 तक किया जाय। विद्यालय संचालन अवधि में विद्युत कटौती न किया जाय।

ज्ञापन में ये भी मांग किया गया है कि पदोन्नति प्राप्त कर 10 वर्ष सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों का चयन वेतनमान अगस्त माह में हर हाल में लगाया जाए। प्रत्येक माह शिक्षकों का वेतन अनुदेशकों व शिक्षामित्रों का मानदेय प्रत्येक माह की एक तरीख तक अवश्य दे दिया जाय। संघ पदाधिकारियों ने मांग किया कि प्रत्येक माह जीपीएफ व एनपीएस की कटौती का अपडेट कर शिक्षकों को पासबुक जारी किया जाय।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्र,जिला मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल ,जिला संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश चौधरी व एवं सल्टौवा के अध्यक्ष राम भरत वर्मा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *