बस्ती – निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार लखनऊ द्वारा 05 आगनबाड़ी कार्यकत्रियों की पदोन्नति मुख्य सेविका के पद पर की गई। मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभावती देवी, कुशलावती पांडेय, रजनी निषाद, पुष्पावती तथा गीता यादव को दिया। जिलाधिकारी ने पदोन्नति प्राप्त मुख्य सेविकाओं को पूर्णमनोयोग से कार्य करने का निर्देश दिया।
बाल विकास योजना अधिकारी बलराम सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देश पर उपस्थित जनसमुदाय को संभव मिशन पर विस्तार से जानकारी दिया। इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने 10 गर्भवती महिलाओं को पोषण दलिया प्रदान किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सरोज कुमार मिश्र, सीडीपीओ दिलीप वर्मा, जितेंद्र कुमार, देवेंद्र मिश्रा मुख्य सेविका रेनू सिंह, कामिनी कुमारी, सांख्यिकी अधिकारी नागेंद्रमणि, बाबू शरद श्रीवास्तव और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।