अयोध्या में राम जन्मोत्सव पर 2.5 लाख दीपों से रोशन होगी राम की पैड़ी

लखनऊ  रामनगरी अयोध्या में नव्य भव्यता के साथ इस वर्ष श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय इस सांस्कृतिक अनुष्ठान की शुरुआत आज सुबह हेरिटेज वॉक के साथ हुई, जिसमें देशभर से आए श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह वॉक सुबह सात से नौ बजे तक आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों को श्रीराम मंदिर, हनुमानगढ़ी, दशरथ महल, कनक भवन, नागेश्वरनाथ जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया गया।रामकथा पार्क में हस्तशिल्प, ओडीओपी, स्थानीय व्यंजनों के फूडकोर्ट समेत विभिन्न स्टॉल्स लगाए गए हैं, जो रामनगरी की सांस्कृतिक विविधता और शिल्प परंपरा की झलक प्रस्तुत कर रहे हैं। सायंकालीन सत्र में फूलों की होली, लोकनृत्य, रामलीला और भजन संध्या ने श्रद्धालुओं को एक आध्यात्मिक वातावरण में सराबोर कर दिया।पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने जानकारी दी कि 6 अप्रैल को राम की पैड़ी स्थित चौधरी चरण सिंह घाट पर 2.5 लाख दीपों का प्रज्वलन किया जाएगा, जो संपूर्ण रामनगरी को दिव्य आभा से आलोकित करेगा। रामकथा पार्क के सामने बने पक्के पार्किंग स्थल पर रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता, लोकनृत्य, रामलीला व भजन प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएंगी।मंत्री ने कहा कि यह आयोजन न केवल अयोध्या की धार्मिक गरिमा को और सुदृढ़ करेगा, बल्कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को एक गहन आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगा। यह पर्व रामनगरी की संस्कृति, आस्था और परंपरा का अनुपम संगम है।