आग की घटनाओं की रोकथाम में मददगार होंगे अग्नि सचेतक

Basti

बस्ती: जनपद में आग की घटनाओं की रोकथाम और उससे होने वाले नुकसान को कम करने के लिए ब्लाकवार अब तक 1000अग्नि सचेतक तैयार किए गए हैं। अग्निशमन विभाग की ओर से इनको तीन दिन की ट्रेनिंग भी दी गई है। यह आग लगने की घटना में विभाग के मददगार होंगे। हर साल आग लगने से काफी नुकसान होता है। आग लगने के दौरान क्या करना चाहिए, कैसे अग्निशमन विभाग को सूचना दी जानी चाहिए सहित अन्य जानकारी के अभाव में लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। सबसे ज्यादा क्षति ग्रामीण इलाकों में होती है। क्योंकि वहां पर आसानी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पाती है। विभाग की ओर से प्रशिक्षित अग्नि सचेतक अपने क्षेत्र में अग्निकांड होने पर दमकल विभाग को तत्काल सूचना देंगे। इसके साथ लोगों की मदद करते हुए आग से बचने तौर तरीके बताएंगे। जिले में 14 ब्लाक हैं हर एक ब्लाक में कम से कम 100 अग्नि सचेतक बनाए जाने हैं। अभी सत्तर प्रतिशत अग्नि सचेतक प्रशिक्षित किए जा चुके हैं। संबंधित फायर स्टेशन के माध्यम से तीन दिन का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। क्षेत्रीय होने के कारण इन्हें घटना स्थल तक दमकल की गाड़ियों के जाने के रास्ते और जरूरत पड़ने पर पानी कहां से उपलब्ध हो पाएगा, आदि परिस्थितियों से भली भांति परिचित होते हैं।