बस्ती: जनपद में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने छावनी थानाक्षेत्र के छेतौना गांव में दबिश दी । इस दौरान एक बाइक पर रखे 38.5 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है। प्रवर्तन अभियान की जानकारी देते हुए आबकारी निरीक्षक अंगद गौड़ ने बताया कि छावनी के विक्रमजोत चौकी प्रभारी रितेश सिंह व आबकारी संयुक्त टीम की दबिश में बगैर नंबर की बाइक व उस पर बोरे में रखी कच्ची शराब बरामद की गई है। छापेमारी की टीम में डीइओ राजेश कुमार,इंसपेक्टर सुनील कुमार, महेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य विभागीय लोग शामिल रहे।