नमकीन लाने से मना किया तो मारा पीटा, तीन पर मुकदमा

 

बस्ती । लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा निवासी सचिन चौधरी ने तीन लोगों पर आपसी कहा सुनी को लेकर गाली देने, मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि कुदरहा में संजय चौधरी के घर आयोजित भोज में लालगंज थाना क्षेत्र के बैसियाकला निवासी ब्रह्मदेव चौधरी, कुदरहा निवासी राहुल, बगही निवासी जितेन्द्र ने नमकीन लाने के लिए कहा। जब उसने नमकीन लाने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उसे गाली देते हुए मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।