बस्ती । परसरामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 13 वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार करने का प्रयास करने, घर में घुसकर मारने पीटने का एक परिवार के छह लोगों पर आरोप लगाया गया है। न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस, पाक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
पीड़िता के पिता ने न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री 27 फरवरी 2024 को शौच के लिए खेत की ओर गई थी, जहां गांव निवासी श्याम शर्मा ने उसकी बेटी को पकड़ लिया, दुष्कर्म करने की नीयत से उसे घसीटते हुए खेत के अंदर ले जाने लगा। उसकी बेटी ने शोर मचाया, उसके शोर और रोने की आवाज सुनकर ज बवह और उसकी पत्नी ददौड़े तो आरोपी भाग निकला। कुछ देर बाद आरोपी, उसके परिवार के पांच अन्य सदस्य मिलकर उसके दरवाजे पर चढ़ आए। घर में घुसकर लाठी, डंडे से उसे मारा पीटा, उसकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र खींच लिया और उसके हाथ में दांत से काट लिया। मारपीट के दौरान सिर में गंभीर चोट लगने से वह मौके पर ही गिरकर बेहोश हो गया, जिसके बाद आरोपी भाग निकले। मामले में पुलिस को सूचना दी गई लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उसने न्यायालय की शरण लिया। न्यायालय के आदेश पर मामले में 27 मार्च 2025 को आरोपियों के खिलाफ बीएनएस, पाक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है।