299 मस्जिदों में पढ़ी जाएगी जुमा अलविदा की नमाज़

Basti

बस्ती: मार्च रमजान के अंतिम शुक्रवार को जिले भर की 299 मस्जिदों मे जुमा अलविदा नमाज पढ़ी जाएगी। इसको लेकर पुलिस प्रशासन अभी से अलर्ट हो गया है। गुरुवार दोपहर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, एएसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर नागरिकों में भय मुक्त सुरक्षा का एहसास कराया। एसपी अभिनन्दन ने कहा कि यह गश्त रमजान के आखिरी जुमे के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई थी। जुमा अलविदा, जो रमजान के पवित्र महीने का अंतिम शुक्रवार होता है, मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है, और इस दिन मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोग नमाज के लिए एकत्र होते हैं। नवरात्रि व रमजान के मद्देनजर संवेदनशील व मिश्रित इलाके में पुलिस की विशेष तौर पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
डीएम और एसपी ने शहर के कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर स्थित मस्जिद व ईदगाह का निरीक्षण किया। पुरानी बस्ती के मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया, जिसमें मुख्य बाजार, मस्जिदों के आसपास के क्षेत्र और भीड़भाड़ वाले स्थान शामिल रहे ।