रेलवे ट्रैक पर मिले युवक की हुई पहचान

बस्ती: वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के बंतला गांव के निकट बुधवार दोपहर को मिले शव की शिनाख्त हो गई है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित सूचना के आधार शव के अगले दिन हो गई। कोतवाली थानाक्षेत्र के रैपुरा जंगल निवासी राम सुभग गुरुवार को थाने पर पहुंचे। शव का फोटो देखकर मर्चरी हाउस पहुंचे। उन्होंने शव की शिनाख्त अपने पुत्र मनीष कुमार के रूप में की। बताया कि उनके पुत्र का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। गोरखपुर से इलाज चल रहा था। कुछ दिनों से दवा खाना बंद कर दिया था। वह अक्सर घर से गायब हो जाता था। इस बार वह ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना से दिवंगत की माता सुभावती देवी और भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव की पहचान होने के बाद उसे मर्चरी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।