परिषदीय विद्यालय रामपुर पश्चिमी के छात्र उत्कर्ष का नवोदय विद्यालय मे चयन होने पर बढाया मान

पौली। पौली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रामपुर पश्चिमी के छात्र का चयन नवोदय विद्यालय में होने पर विद्यालय के  प्रधानाध्यापक ने छात्र को माला पहना व मिठाई खिलाकर स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना किए।

       भिटिनी गांव निवासी उत्कर्ष पांडेय पुत्र मनोज प्राथमिक विद्यालय रामपुर पश्चिमी में कक्षा 5 का मेधावी छात्र था। कठिन परिश्रम के बाद नवोदय विद्यालय में चयन हुआ। चयन का श्रेय गुरूजन राम मोहन शुक्ला व माता-पिता को दी। प्रधानाध्यापक राम मोहन शुक्ला ने बताया कि छात्र उत्कर्ष बहुध ही होनहार बच्चा है। उसमे कुछ करने की हमेसा जिज्ञास बनी रहती थी। उसका लगन व मेहन एक दिन विद्यालय के साथ-साथ जनपद का नाम रोशन करेगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षको ने छात्र उत्कर्ष को माला पहना व मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।