राम सुरेश चौरसिया शिशु विद्यालय के छात्रों का नवोदय में जलवा, 80 में से 28 ने किया प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल

जितेन्द्र पाठक

संत कबीर नगर। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित राम सुरेश चौरसिया शिशु विद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर अपनी मेहनत और प्रतिभा का परचम लहराया है। नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में इस स्कूल के 28 छात्रों ने सफलता हासिल की, जिसमें कक्षा 9 से 5 छात्र, जबकि कक्षा 6 से 23 छात्र चयनित हुए हैं।

कुछ दिन पहले ही इस विद्यालय के छात्रों ने अटल आवासीय विद्यालय परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया था और अब नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में भी शानदार नतीजे देकर यह साबित कर दिया कि संसाधनों की कमी, मेहनत और दृढ़ संकल्प के आगे कोई मायने नहीं रखती।

 

धूल-मिट्टी में पढ़कर नवोदय तक पहुंचे बच्चे

 

स्कूल के प्रबंध निदेशक एवं जिला पंचायत सदस्य मास्टर राम सुरेश चौरसिया ने बताया कि उनके विद्यालय के बच्चे बेहद साधारण परिवेश से आते हैं। गुरुकुल प्रणाली पर आधारित इस स्कूल में बच्चे टाटपट्टी पर बैठकर पढ़ाई करते हैं, लेकिन अपनी मेहनत और स्कूल प्रशासन के सहयोग से वे प्रदेश के बड़े-बड़े शिक्षण संस्थानों में जगह बना रहे हैं।

 

उन्होंने कहा,

“हमारे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे ज्यादातर गरीब परिवारों से आते हैं। संसाधनों की कमी के बावजूद वे अटल आवासीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, ज्ञान शिक्षा, सैनिक स्कूल और सीएचएस सपोर्ट कॉलेज जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में दाखिला पा रहे हैं। स्कूल प्रशासन हमेशा बच्चों के साथ खड़ा रहता है और उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए हर संभव सहायता देता है।”

 

गरीब बच्चों की शिक्षा का सपना होगा साकार

 

विद्यालय के प्रधानाध्यापक बलबीर चौरसिया ने बताया कि उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के हर बच्चे को बेहतर शिक्षा दिलाना है। उन्होंने कहा,

“ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं रहने देंगे। अगर किसी बच्चे का कहीं दाखिला नहीं हो रहा हो, तो वे राम सुरेश चौरसिया शिशु विद्यालय में आएं। हम उन्हें नवोदय, सैनिक स्कूल या अटल आवासीय विद्यालय में दाखिला दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।”

 

विद्यालय के इस शानदार प्रदर्शन से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में जबरदस्त उत्साह है। स्कूल प्रशासन ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।