ब्रह्मदेव जागरण मंच का धरती हरा भरा बनाओ अभियान की हुई शुरुआत ।
संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
प्रतापगढ़ – ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से ब्रह्मदेव जागरण मंच धरती हरा भरा बनाओ अभियान की शुरुआत मान्धाता ब्लॉक मे स्थित मां केशव देवी एजुकेशनल एकेडेमी देवनगर मदरा मे 19 पौधरोपण व अध्यक्ष ग्राम पंचायत मदरा पंडित श्याम शंकर तिवारी की ग्राम पंचायत मे 21 पौधरोपण ब्लॉक प्रभारी पंडित राज कुमार शुक्ल की अगुवाई में पौधरोपण किया गया । इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को कम से कम 1 पौध का रोपण कर वृक्ष बनने तक उसका संरक्षण करना जरूरी है तभी हम सब सही माने में पर्यावरण संरक्षण कर सकेंगे । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पंडित श्री प्रकाश दुबे ने कहा कि पर्यावरण संरक्षणता इस धरा को सुंदर बनाने के लिए पौधरोपण अहम कार्य है। इसके लिए ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है । इस अवसर पर संगठन के नगर महामंत्री पंडित सदाशिव पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष मानधाता पंडित प्रभाकर पाण्डेय, ब्लाक उपाध्यक्ष पंडित अरूण कुमार शुक्ल, विद्यालय प्रधानाचार्य सुनील पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।